20 लाख की सनसनीखेज लूट का खुलासा: सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में दबोचे आरोपी, पूरी रकम बरामद

20 लाख की सनसनीखेज लूट का खुलासा: सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में दबोचे आरोपी, पूरी रकम बरामद

अम्बिकापुर।शहर में व्यापारी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपये नगद लूट की वारदात को सरगुजा पुलिस ने बेहद तेजी और सूझबूझ से सुलझा लिया। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने नाकाबंदी, सीसीटीवी विश्लेषण और साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी लूटी गई रकम और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। दरअसल घटना दिनांक 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे, व्यापारी अनिल अग्रवाल दुकान से घर लौट रहे थे। सत्तीपारा रोड, कैलाश मोड़ के पास दीवार की आड़ में छिपे बदमाशों ने डंडे से सिर पर जोरदार हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यापारी के हाथ से नगदी से भरा बैग छीनकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।पीड़ित के भांजे अंकित गोयल की शिकायत पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 956/25 दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश अग्रवाल के निर्देश और नगर पुलिस आईपीएस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, साइबर सेल और यातायात पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख निकास मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी कर सघन जांच शुरू की।घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्धों के जगदीशपुर क्षेत्र के खेतों में छिपे होने की जानकारी मिली।

खेतों में घेराबंदी, बैग गिरा—पल्सर छोड़ भागे

पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी खेतों में दौड़ पड़े। इस दौरान नगदी से भरा बैग गिर गया, वहीं कुछ दूरी पर सफेद रंग की पल्सर एनएस मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। मौके से 18 लाख रुपये नगद और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, शेष रकम भी बरामद

तकनीकी साक्ष्यों और लगातार दबिश के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को खेतों से हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।गिरफ्तार आरोपी—दीपक दास निवासी खालपरा अमगासी, लखनपुर,रोहित दास, निवासी भातुपरा, अम्बिकापुर।इनके कब्जे से शेष 2 लाख रुपये नगद भी बरामद कर लिए गए। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

टीमवर्क की सराहना

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिंह, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित कोतवाली, साइबर सेल और यातायात पुलिस की टीम की अहम भूमिका रही।कुलमिलाकर सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित को न्याय मिला, बल्कि अपराधियों में भी कड़ा संदेश गया।