गांधीनगर में युवक की संदिग्ध मौत, शव देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अम्बिकापुर(ब्रेकिंग)। शहर के गांधीनगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है, जो सुभाषनगर का निवासी बताया जा रहा है। शव की हालत देखकर परिजनों और आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस सभी पहलुओं— अन्य कारणों पर जांच कर रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल है, वहीं परिजन निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं।