किसानों से बदसलूकी पर त्वरित एक्शन: रामानुजनगर शाखा के प्रभारी प्रबंधक निलंबित

किसानों से बदसलूकी पर त्वरित एक्शन: रामानुजनगर शाखा के प्रभारी प्रबंधक निलंबित

सूरजपुर।जिला सहकारी बैंक की रामानुजनगर शाखा में किसानों से दुर्व्यवहार और प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों पर बड़ा कदम उठाया गया है। जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष जगदीश साहू के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कृषकों ने प्रभारी शाखा प्रबंधक अरविन्द नामदेव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में अमर्यादित भाषा के प्रयोग, शाखा संचालन में अव्यवस्था, किसानों को समय पर भुगतान में देरी, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना तथा समितियों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण और ऋण वसूली कार्यों में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगाए गए।मामले की जानकारी मिलते ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, सरगुजा के अध्यक्ष रामकिशुन सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया और बैंक के सीईओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अध्यक्ष के निर्देश पर अरविन्द नामदेव (सहायक लेखापाल), प्रभारी शाखा प्रबंधक रामानुजनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।अध्यक्ष रामकिशुन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सहकारी बैंक और समितियों में किसानों के हित सर्वोपरि हैं—किसी भी स्तर पर लापरवाही या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पाए जाने पर निलंबन ही नहीं, सेवा समाप्ति जैसी कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। उपाध्यक्ष जगदीश साहू ने भी दोहराया कि निरीक्षण और जवाबदेही की प्रक्रिया आगे और कड़ी की जाएगी। कुलमिलाकर इस त्वरित कार्रवाई से बैंक प्रशासन में हड़कंप है और स्पष्ट संदेश गया है कि किसान हितों से समझौता करने वालों पर बिना देरी सख्त कदम उठाए जाएंगे।