नए पाठ्यक्रम की मजबूत शुरुआत: कक्षा 1–3 व माध्यमिक के संस्कृत शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नए पाठ्यक्रम की मजबूत शुरुआत: कक्षा 1–3 व माध्यमिक के संस्कृत शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ओड़गी।नवीन पाठ्यपुस्तकों के प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षण गुणवत्ता को नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर कक्षा 01 से 03 तथा माध्यमिक शालाओं में संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 12 जनवरी 2026 से आयोजित किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम का संचालन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, विकासखंड स्रोत समन्वयक नरेंद्र कुमार दुबे एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय के 40 तथा माध्यमिक विद्यालय के 45 शिक्षक सहभागिता कर रहे हैं।प्रशिक्षण सत्रों में विषय-वस्तु की समझ, अध्यापन की नवीन विधियाँ, गतिविधि-आधारित शिक्षण और कक्षा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स ऋषि कुमार पांडे, वैशाली वैष्णो, देवलाल पटेल, युवराज सिंह एवं देवलाल रत्नाकर द्वारा शिक्षकों को पूर्ण तन्मयता के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुलमिलाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह प्रशिक्षण शिक्षण गुणवत्ता के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जिससे संस्कृत विषय में विद्यार्थियों की समझ और रुचि दोनों सुदृढ़ होंगी।