मनरेगा बचाओ संग्राम: सूरजपुर में श्रमिकों के बीच पहुंची केकेसी, केंद्र की नीतियों पर तीखा प्रहार
सूरजपुर। केकेसी के नेशनल चेयरमैन उदितराज के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान जोर-शोर से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में केकेसी के नेशनल वाइस चेयरमैन सह प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय गाबा की अहम भूमिका रही, जबकि राज्य स्तर पर अभियान का नेतृत्व स्टेट चेयरमैन अभिषेक बोरकर के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम के तहत जिला सूरजपुर में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के सक्रिय सदस्य तपन सिकदर ने मनरेगा श्रमिकों के बीच पहुंचकर उनसे विस्तृत संवाद किया। उन्होंने केंद्र की भाजपा/मोदी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा को कमजोर करने और व्यवहारिक रूप से समाप्त करने की दिशा में किए गए फैसलों से श्रमिकों के अधिकार, रोजगार के अवसर और उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है।श्री सिकदर ने कहा कि इन नीतिगत बदलावों का सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब और ग्रामीण मजदूर वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस उनके हक और सम्मान की लड़ाई में हमेशा आगे रही है और आगे भी मनरेगा को बचाने, उसे मजबूत करने तथा श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और मनरेगा को सशक्त बनाने की मांग को एकजुट होकर उठाने का संकल्प लिया।