सूरजपुर पुलिस के नन्हे सितारों ने रचा इतिहास: जूडो-रिले में झटके स्वर्ण, नोएडा नेशनल में एंट्री पक्की; डीआईजी-एसएसपी ने किया सम्मान
सूरजपुर। जिले के पुलिस परिवार के होनहार बच्चों ने खेल के मैदान पर कमाल कर दिया। जूडो और रिले रेस में स्वर्ण पदक हासिल कर उन्होंने नोएडा में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली। इस उपलब्धि पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी की बेटी अन्नपूर्णा विशी और बेटे विजय विशी ने जूडो इवेंट में दमदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह के बेटे आदित्य सिंह ने रिले रेस में अपनी रफ्तार से सबको हैरान कर स्वर्ण पदक जीता। इन नन्हे योद्धाओं ने न सिर्फ अपने स्कूल और परिवार का मान बढ़ाया, बल्कि सूरजपुर पुलिस का भी सिर ऊंचा कर दिया।बुधवार (19 नवंबर 2025) को डीआईजी व एसएसपी कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रशांत कुमार ठाकुर ने तीनों विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, "ये बच्चे हमारा भविष्य हैं। सम्मान का मकसद उनकी प्रतिभा को निखारना, आत्मविश्वास जगाना और नेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए हौसला अफजई करना है।"
समारोह में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अब सभी की निगाहें नोएडा नेशनल पर टिकी हैं, जहां ये सितारे और चमकें, ऐसी उम्मीद है।