ईओडब्ल्यू ने राजस्व विभाग के चार अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा
अम्बिकापुर । आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सुबह सरगुजा जिले के अंबिकापुर में राजस्व विभाग के चार अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 2024 में हुई राजस्व निरीक्षक (आरआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले से जुड़ी है।मिली जानकारी के अनुसार, छापों में महुवापारा निवासी गौरी शंकर, फूंडूडीहारी निवासी नरेश मौर्य, बौरिपारा निवासी धर्मलाल लकड़ा और कोणार्क सिटी निवासी अभिषेक सिंह के घरों पर दबिश दी गई। ईओडब्ल्यू टीम को इन ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो मामले की जांच को आगे बढ़ाने में सहायक साबित हो सकते हैं।इस मामले में अभ्यर्थियों द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज की गई थीं, जो जिला स्तर से लेकर विधानसभा तक पहुंच चुकी थीं। अधिकारियों पर पेपर लीक कराने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, बरामद दस्तावेजों से इस कांड में अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और चारों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में और कार्रवाई की संभावना है।