संकेतों में सुनाई पीड़ा, आरोपी की फोटो दिखाकर की पहचान — गणेशमोड़ पुलिस ने पचायल से दबोचा, भेजा जेल
 
                                बलरामपुर 11 अगस्त 2025 द शूटर। मूकबधिर युवती के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी संदीप सोनवानी अब सलाखों के पीछे है। घटना के बाद से ढाई माह तक फरार रहकर पुलिस को चकमा देने वाला इस आरोपी को ग्राम पचायल से गिरफ्तार कर लिया गया। गणेशमोड़ चौकी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 3 जुलाई 2025 को पीड़िता की मां ने थाना बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी संदीप सोनवानी ने उसकी मूकबधिर बेटी के साथ जबरन संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। मूकबधिर होने के कारण युवती अपनी बात खुद नहीं कह पा रही थी, इसलिए महिला पुलिस अधिकारी ने मूकबधिर विशेषज्ञ की मौजूदगी में उसका बयान दर्ज किया।संकेतों के जरिए पीड़िता ने आरोपी की पहचान करते हुए उसकी फोटो दिखाई और इशारों में पूरी वारदात बताई।
फरारी के दौरान ठिकाने बदलता रहा आरोपी
घटना के बाद से आरोपी संदीप सोनवानी लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थीं, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। एसपी और एएसपी के निर्देशन में गणेशमोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओ.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा और आरक्षक माखन लाल राठौर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पचायल में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
जेल की सलाखों के पीछे भेजा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के जघन्य अपराधों में आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
 
 Vicky tiwari
                                    Vicky tiwari                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
 
        
 
        
 
        
                                        
                                     
        
