मनरेगा बचाओ संघर्ष: सूरजपुर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास-धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मनरेगा बचाओ संघर्ष: सूरजपुर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास-धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मनरेगा बचाओ संघर्ष: सूरजपुर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास-धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सूरजपुर। राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से सूरजपुर में स्थानीय अग्रसेन चौक पर एक दिवसीय उपवास एवं शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।धरना-उपवास में संगठन के जिला प्रभारी डॉ. जेपी श्रीवास्तव तथा कांग्रेस नेता दानिश रफीक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।अग्रसेन चौक पर आयोजित सामूहिक उपवास के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम स्थल पर जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने चरखा चलाकर सूत कातते हुए गांधीवादी मूल्यों का संदेश भी दिया।कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से शाम तक उपवास पर बैठे रहे। शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतापपुर, सलका, लटोरी, भैयाथान, ओड़गी, सूरजपुर, रामानुजनगर और प्रेमनगर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।इस अवसर पर इस्माईल खान, संजय डोसी, हेमलता राजवाड़े, विद्यासागर सिंह, मेहंदी यादव, विमलेश तिवारी, सुनील अग्रवाल, नवीन जायसवाल, आनंद कुंवर, प्रवेश गोयल, जगतलाल आयाम, संतोष पावले, रूपदेव कुशवाहा, शांतनु सिंह, इम्तियाज जफर, चन्द्रदत्त दुबे, दीपक साहू, कवल बिहारी सिंह, विमला सिंह, लीली राजवाड़े, जरीना सुल्ताना, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीत यादव, अभिषेक सिंह, विकास सिंह, संजीव सेट्ठी, विक्की समद्दार, परमेश्वर राजवाड़े, शक्ति ठाकुर, अभय लकड़ा, गीता सिंह, लिवनेश सिंह, किशुन सिंह, गिरधारी साहू, समीम पलीहा, संदीप शर्मा, दुर्गा सिंह, सतवंत सिंह सहित कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एवं अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।