विकास की नई उड़ान: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से सूरजपुर में 14.28 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
सूरजपुर। कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की दूरदर्शिता और जनसरोकार से सूरजपुर जिले में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उनकी सक्रियता से 14.28 करोड़ की लागत वाली 9.80 किमी लंबी तीन सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता और समृद्धि का नया अध्याय शुरू करेगी।इसी कड़ी में उन्होंने बीरपुर अटल चौक से करमपुर-कसलगिरी सीमा तक 4.43 करोड़, कसलगिरी से शिवसागरपुर तक 2.19 करोड़ और प्रतापपुर-भैयाथान से झिलमिली होते हुए परसापारा तक 7.66 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाने में श्रीमती राजवाड़े की प्रभावी भूमिका उल्लेखनीय रही। उनकी संवेदनशीलता और जनता के बीच सुलभता ने उन्हें क्षेत्रवासियों का प्रिय नेता बनाया है। आपकों बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं के साथ कदम मिलाते हुए श्रीमती राजवाड़े ने सुनिश्चित किया कि सूरजपुर के गांव सड़कों से जुड़ने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी प्रगति करें। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और क्षेत्रीय असमानताओं को पाटने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कुलमिलाकर ये सड़क परियोजनाएं न केवल दूरी घटाएंगी, बल्कि सूरजपुर के लोगों के सपनों को नई उड़ान देंगी। श्रीमती राजवाड़े का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर जिले को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे ले जाएगा।