साइकिल मिली…सपनों को मिली रफ्तार, खिल उठे छात्राओं के चेहरे,बालिका शिक्षा में नई उड़ान, हर कदम पर बढ़ रहा आत्मविश्वास – जयंत मिंज

साइकिल मिली…सपनों को मिली रफ्तार, खिल उठे छात्राओं के चेहरे,बालिका शिक्षा में नई उड़ान, हर कदम पर बढ़ रहा आत्मविश्वास – जयंत मिंज

अम्बिकापुर/लुण्ड्रा।सरकार की सरस्वती साइकिल योजना ने बेटियों के सपनों को पंख दे दिए हैं। स्कूल पहुंचने की परेशानी के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ देने की मजबूरी अब बीते दौर की बात हो चुकी है। मंगलवार को लुण्ड्रा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में जब छात्राओं को नई-नई साइकिलें मिलीं, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज ने कहा,एक समय था जब दूरस्थ क्षेत्रों की हमारी बहन-बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज भाजपा सरकार की दूरदर्शी योजना से बालिकाएं न केवल नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, बल्कि उच्च शिक्षा की ओर भी बढ़ रही हैं। बालिका शिक्षा के प्रति समाज का नजरिया बदल रहा है और यह गर्व की बात है कि आज शाला त्यागी बालिका नहीं है।मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक पावले ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और वे पढ़ाई में और अधिक मन लगाकर सफलता हासिल करेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर गंभीर है और उन्हें हर स्तर पर सहायता प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस दौरान एबीईओ जयप्रकाश गुप्ता ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्राचार्या ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार प्रदर्शन शिक्षक अरविंद राठौर ने किया।कार्यक्रम में सरपंच सोमार साय, मनीष सोनी, बुधसागर सिंह, राजेश कुजूर, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।