नए न्यायालय भवन पर विवाद,पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर—पुराने परिसर के पास ही नई बिल्डिंग की मांग
अम्बिकापुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला न्यायालय भवन के लिए चठिरमा में की गई भूमि आवंटन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने जनहित का हवाला देते हुए वर्तमान न्यायालय परिसर से सटे शासकीय भूमि पर ही नया जिला न्यायालय भवन बनाने की मांग की है।श्री सिंहदेव ने पत्र में उल्लेख किया कि कलेक्ट्रेट, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के साथ जिला न्यायालय एक ही इलाके में होने से आम जनता को काफी सुविधा मिलती है। दूरदराज़ क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न न्यायिक एवं राजस्व मामलों के लिए उपस्थित होना आसान होता है।उन्होंने कहा कि निर्धारित चठिरमा स्थान सूरजपुर सीमा से लगा और शहर के सबसे बाहरी हिस्से में है। वहां तक पहुंचना न सिर्फ आम लोगों बल्कि अधिवक्ताओं के लिए भी कठिन होगा। इसके विपरीत वर्तमान परिसर के पास गुलाब कॉलोनी एवं आसपास की भूमि पर भवन निर्माण से आवागमन, बस स्टैंड निकटता, और सुविधा पूर्ववत बनी रहेगी।सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ भी चठिरमा में जमीन आवंटन का विरोध कर रहा है और पुराने कोर्ट परिसर से लगी भूमि पर भवन निर्माण की मांग कर रहा है। श्री सिंहदेव ने प्रशासन से इस विषय पर पुनर्विचार कर जनहित में त्वरित कार्रवाई की अपील की है।