भूखे-प्यासे भैंसों को पीटकर ले जा रहे 4 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे 6 मवेशी मुक्त

भूखे-प्यासे भैंसों को पीटकर ले जा रहे 4 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे 6 मवेशी मुक्त

अम्बिकापुर। पशुओं के प्रति निर्दयता और अवैध तस्करी के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बतौली क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर छह रास भैंसों को सुरक्षित मुक्त कराया है। आरोपी भैंसों को मारते-पीटते, दौड़ाते हुए, भूखे-प्यासे हालत में बुचड़खाना ले जा रहे थे।पुलिस के अनुसार, प्रार्थी विश्वनाथ यादव (निवासी पोकसरी) की रिपोर्ट पर 10 जनवरी 2026 को ग्राम भटको लगरू चौक के पास यह कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही थाना बतौली पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे पाटीपारा से कठरापारा के रास्ते भैंसों को अवैध रूप से ले जा रहे थे।गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मामले में शामिल चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। उसने भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 6, 10 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में  आरोपी तेजू बरगाह ,शिवरचन नगेशिया ,मुनेश बरगाह  सभी निवासी पाटीपारा, थाना दरिमा और नवरतन बरगाह निवासी शिवनाथपुर, थाना सीतापुर को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। मुक्त कराए गए मवेशियों को सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर के नेतृत्व में एएसआई नारायण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक अनूप कुजुर, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट, तथा आरक्षक राजेश खलखो, गजानंद सिंह, विकास एक्का, हिमांशु और राजू की अहम भूमिका रही।