बुलेट पर सवार लुटेरा धराया: 60 हजार की झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली-साइबर सेल की ताबड़तोड़ कार्रवाई

बुलेट पर सवार लुटेरा धराया: 60 हजार की झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली-साइबर सेल की ताबड़तोड़ कार्रवाई

अम्बिकापुर। अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 60 हजार रुपये की झपटमारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी रामनाथ राम निवासी नवानगर, थाना दरिमा ने 15 अक्टूबर को थाना दरिमा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अक्टूबर की दोपहर वे भारतीय स्टेट बैंक अम्बिकापुर से 20 हजार रुपये निकालकर कुल 60 हजार रुपये (सहित अन्य दस्तावेज) झोले में रखकर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। कांतिप्रकाशपुर पुलिया के पास एक अज्ञात युवक ने बुलेट मोटरसाइकिल से पीछा कर झोला झपट लिया। मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 759/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर सदर रोड स्थित स्टेट बैंक के पास संदिग्ध शोएब अख्तर पिता मोहम्मद वसीम बारी, निवासी रसूलपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने लालचवश प्रार्थी का पीछा कर नगदी झपट ली तथा 60 हजार रुपये बिलासपुर में खर्च कर दिए।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। कार्यवाही में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी विवेक सेंगर, एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, भोजराज पासवान, विकास सिन्हा तथा आरक्षक मनीष सिंह, संजीव चौबे, दीपक पांडेय, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा, अशोक यादव आदि शामिल रहे।