भैसामुंडा महानदी पुल की मरम्मत में लापरवाही, घटिया काम से बढ़ा हादसे का खतरा
सूरजपुर। बनारस मार्ग पर स्थित भैसामुंडा महानदी पुल की मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग और लापरवाही के आरोप एक बार फिर चर्चा में हैं। मरम्मत शुरू हुए 6-7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन न तो काम की सही निगरानी की गई और न ही सड़क को समय पर बहाल किया गया। इससे प्रतिदिन लंबे समय तक जाम की स्थिति बन रही है और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य में अधिकारियों और ठेकेदार की कथित मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर है। ग्रामीणों के अनुसार, नियमों की अनदेखी और कमजोर निर्माण के कारण पुल थोड़े ही समय में फिर खराब हो जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की घोषणा के बावजूद विभागीय स्तर पर स्थिति में कोई खास सुधार दिखाई नहीं दे रहा। कलेक्टर के गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देशों को भी संबंधित अधिकारी नजरअंदाज करते दिख रहे हैं।ग्रामीणों ने खराब गुणवत्ता वाले कार्य को तत्काल रोकने और पुल को नए सिरे से मजबूत तरीके से बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।अब देखना यह होगा कि शासन और प्रशासन इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई करता है। जनता की निगाहें जवाबदेही और पारदर्शिता पर टिकी हैं।