गोरखपुर की रोटरी यूफोरिया क्लब के सदस्यों ने नए साल का जश्न बेहद ही शानदार और यादगार तरीके से मनाया। फरेंदा स्थित 'टेक्टोना ग्रैंडेस रिसॉर्ट' के खूबसूरत माहौल में हंसी-ठिठोली, डांस, सिंगिंग और फन गेम्स के माध्यम से खूब एन्जॉय किया। गेम्स और डांस से मची धूम जश्न की शुरुआत मनोरंजक गेम्स और ग्रुप एक्टिविटीज से हुई, जिसमें क्लब की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। म्यूजिक की धुनों पर थिरकते सदस्यों ने उत्सव के माहौल में चार चांद लगा दिए। मनोरंजन के साथ-साथ सभी ने लजीज व्यंजनों और स्वादिष्ट खान-पान का भरपूर आनंद लिया। प्रेसिडेंट ने जताया आभार क्लब की वर्तमान अध्यक्षा शालिनी पांडेय ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "यह दिन हमारे रोटरी परिवार की एकजुटता और खुशी का प्रतीक है। मैं उन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस शाम को यादगार बनाया। सीनियर सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
इस खास अवसर पर चार्टेड प्रेसिडेंट खुशबू मोदी, पूर्व अध्यक्षा श्वेता अग्रवाल और रोटेरियन अंजली लिलारिया ने क्लब को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सचिव रुचि केडिया, कोषाध्यक्ष स्नेहा तुलस्यान, पूर्व अध्यक्षा प्रिया अग्रवाल के साथ-साथ अंजली विनय गुप्ता, प्रियंका यादव, मिताली जालान, नीलम बंका, नेहा पोद्दार, पूर्णिमा त्रिपाठी, प्रतिमा सिंह और करुणा भादानी सहित कई सदस्य और उनके बच्चे मौजूद रहे।