वृद्ध के घर और खेत का धोखे से बैनामा:न्याय के लिए पुलिस को तहरीर, एसओ बोले- जानकारी नहीं

वृद्ध के घर और खेत का धोखे से बैनामा:न्याय के लिए पुलिस को तहरीर, एसओ बोले- जानकारी नहीं
जिले के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत चिखड़ी पूरे पिडोरिया गांव में एक दिव्यांग वृद्ध के घर और खेत का कथित रूप से धोखाधड़ी कर बैनामा कराए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता दूधनाथ ने आरोप लगाया है कि उनके पिता जेठू पूरी तरह दिव्यांग हैं। वे न तो देख सकते हैं और न ही चल-फिर पाने में सक्षम हैं। इसके बावजूद गांव के ही गिरिजा प्रसाद ने कथित रूप से उनके पिता के नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास और खेत का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करा लिया। दूधनाथ, जो महाराष्ट्र में मजदूरी कर रहे थे, बुधवार को इनायत नगर थाने पहुंचे और इस संबंध में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कई वर्षों बाद जब वह घर लौटे तो देखा कि उनके पिता के मकान को तोड़ा जा रहा है और उसकी ईंटें व अन्य सामान गिरिजा प्रसाद अपने घर ले जा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें मकान और खेत के बैनामा होने की जानकारी दी गई, जिसे सुनकर वे स्तब्ध रह गए। इस पूरे मामले को लेकर जब इनायत नगर थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक उनके संज्ञान में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत प्राप्त हुई है तो मामले की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।