सकलडीहा में 50 ट्राईसाइकिलें डेढ़ महीने से धूल फांक रहीं:दिव्यांगों को वितरण के लिए विधायक का इंतजार, अधिकारी ने समय मांगा

सकलडीहा में 50 ट्राईसाइकिलें डेढ़ महीने से धूल फांक रहीं:दिव्यांगों को वितरण के लिए विधायक का इंतजार, अधिकारी ने समय मांगा
चंदौली के सकलडीहा विकास खंड परिसर में दिव्यांगों को वितरित की जाने वाली 50 ट्राईसाइकिलें पिछले डेढ़ महीने से धूल फांक रही हैं। इन्हें अभी तक जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाया जा सका है। इसका मुख्य कारण सत्ताधारी दल के विधायक की व्यस्तता बताई जा रही है। ये ट्राईसाइकिलें 21 नवंबर को ब्लॉक परिसर में लाई गई थीं। तब से ये खुले में रखी हुई हैं, जिस कारण इन पर धूल जमा हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि धूल और पानी के संपर्क में आने से इनमें जल्द ही जंग लग सकती है। इस संबंध में जिला दिव्यांग अधिकारी ने बताया कि विधायक को वितरण कार्यक्रम के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों विधायक की तबीयत भी खराब थी। अधिकारी के अनुसार, जनप्रतिनिधि की उपस्थिति के बिना ट्राईसाइकिलों का वितरण नहीं किया जा सकता। जिला दिव्यांग अधिकारी ने कहा कि विधायक से समय मांगा गया है और उनसे बात कर अगले सप्ताह तक ट्राईसाइकिलों का वितरण कराने का प्रयास किया जाएगा।