बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी की तिथियां तय:7 मार्च से 6 अप्रैल 2026 तक होगा आयोजन, तैयारियां शुरू

बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी की तिथियां तय:7 मार्च से 6 अप्रैल 2026 तक होगा आयोजन, तैयारियां शुरू
बुलंदशहर में इस वर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जिला प्रदर्शनी की तिथियां तय कर दी गई हैं। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुई जिला प्रदर्शनी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदर्शनी का आयोजन 7 मार्च से 6 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा। यह प्रदर्शनी लगभग एक माह तक चलेगी। यह जिला प्रदर्शनी आजादी से पहले से आयोजित की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं और विभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं। महोत्सव में देशभर से आये दुकानदार अपने स्टोल भी लगाते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में यहां झूले भी लगाए जाते हैं। बैठक में प्रदर्शनी स्थल पर होने वाले निर्माण कार्य, दुकानों के किराये, कर्मचारियों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों और सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशासन ने प्रदर्शनी को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आकर्षक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त) अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रमोद पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव, तहसीलदार मनोज कुमार रावत उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, समिति के सदस्य ठाकुर सुनील सिंह, मुकुल शर्मा, चन्द्र भूषण मित्तल, छवि गर्ग, दीपू गर्ग, डॉ. हितेश कौशिक और प्रशांत जौहरी भी मौजूद थे।