बिहार के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को राज्यभर में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। अररिया में भी पुलिस ने सिविल कोर्ट परिसर का सुरक्षा ऑडिट किया। अररिया SDPO सुशील कुमार ने स्वयं कोर्ट परिसर का मुआयना किया। उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वारों सहित परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। कोर्ट के दोनों मुख्य द्वारों पर पुलिस की कड़ी निगरानी देखी गई। पुलिस बल ने पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ई-मेल अररिया कोर्ट के लिए नहीं था अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कोर्ट प्रशासन से उन्हें एक ई-मेल के बारे में जानकारी मिली थी। यह ई-मेल अररिया कोर्ट के लिए नहीं था और इसे तमिलनाडु से किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सूचना फर्जी प्रतीत होती है। ई-मेल की डिजिटल फुटप्रिंट्स ट्रेस की जा रही हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा का दोबारा ऑडिट कराया। एसडीपीओ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी फर्जी लग रही है, लेकिन साइबर सेल इसकी जांच कर रही है और ई-मेल की डिजिटल फुटप्रिंट्स ट्रेस की जा रही हैं। इससे पहले भी बिहार के कोर्ट्स को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर फर्जी साबित हुई हैं। फिर भी, नेपाल सीमा से लगे जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।