पटना में 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद:पटना DM ने लिया फैसला, 9वीं से ऊपर की क्लासेज सीमित समय में चलेंगी

पटना में 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद:पटना DM ने लिया फैसला, 9वीं से ऊपर की क्लासेज सीमित समय में चलेंगी
पटना में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। डीएम पटना ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल) में क्लास 8 तक की पढ़ाई पर 11 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी है। बच्चों की सेहत को लेकर लिया गया फैसला प्रशासन का कहना है कि लगातार गिरते तापमान की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी जान पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी वजह से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है। 9वीं से ऊपर की कक्षाएं तय समय पर चलेंगी आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं जारी रहेंगी, लेकिन उनके लिए भी समय तय कर दिया गया है। ये कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही चलेंगी, ताकि बच्चों को ज्यादा ठंड में स्कूल न आना पड़े। बोर्ड और प्री-बोर्ड की परीक्षा को राहत हालांकि, जो विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं (प्री-बोर्ड या बोर्ड एग्जाम) चल रही हैं, उन्हें इस आदेश से छूट दी गई है। यानी उनकी पढ़ाई और परीक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। यह आदेश 9 जनवरी 2026 से लागू होकर 11 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों का टाइम-टेबल इस आदेश के अनुसार तुरंत बदल लें और इसका सख्ती से पालन करें। जिला प्रशासन ने इस आदेश की जानकारी शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन और जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को भी भेज दी है, ताकि इसका ठीक से पालन कराया जा सके।