किशनगंज में पशु क्रूरता मामले में 2 गिरफ्तार:पिकअप वाहन से तीन भैंसों की तस्करी करते हुए पकड़े गए

किशनगंज में पशु क्रूरता मामले में 2 गिरफ्तार:पिकअप वाहन से तीन भैंसों की तस्करी करते हुए पकड़े गए
किशनगंज पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाठामारी थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक पिकअप वाहन में तीन भैंसों को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पोठिया थाना क्षेत्र के बीरनवारी निवासी मोहम्मद अरमान (32) और दक्षिण सालगुड़ी निवासी वाहन मालिक प्रमुद्दीन (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या WB 73 G 7640) को भी जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किशनगंज पुलिस जिले में पशु तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने दोहराया कि वह जिले के लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। DCM ट्रक से 15 मवेशी बरामद गौरतलब हो कि, बीते दो दिन पहले मंगलवार को भी गलगलिया के सीमावर्ती इलाके में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। धीम हाट के पास पुलिस और एसएसबी (SSB) के संयुक्त अभियान में एक डीसीएम (DCM) ट्रक से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 15 मवेशी बरामद किए गए थे। हालांकि, ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।