उमेश्वरपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के उमेश्वरपुर में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सचिवालय में स्वच्छता अभियान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।गांधी चौक पर जिला पंचायत सदस्य नयन सिरदार ने छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को दोनों महान नेताओं के जीवन, संघर्ष और अहिंसा के सिद्धांतों की जानकारी दी। छात्रों ने भी गांधी जी की जीवनी पर अपने विचार साझा किए। शिक्षकों ने बताया कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें 'बापू' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई। उनके सम्मान में प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है।स्वच्छता अभियान के तहत गांधी चौक की साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बीडीसी श्रीमती अमीन भाई, सरपंच श्रीमती सावित्री देवी, रोजगार सहायक दीपक सिंह, सुभाष कुमार साहू, राम सिंह, विश्राम सिंह, भाजपा महामंत्री विजय सिरदार, शिवनंदन, बैजंती सिंह, अमृता सिंह, मुगलेश्वरी, रिखिन, समारी, हेमवाती, अनीता, गोरेलाल, मुनिया बाई, संतोष, चैन साय, चेतन राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।