एक साल से फरार बलात्कार का आरोपी दबोचा घोड़ासोत से पकड़ा गया बबलू यादव, पॉक्सो केस में सलाखों के पीछे भेजा गया
बलरामपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी बबलू यादव को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ग्राम जामडीह, थाना बलरामपुर का निवासी है और घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से फरार था।पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 में बलरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता ने आरोपी बबलू यादव पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 351(3), 64(2/M) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी।मामले के दर्ज होने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश के बावजूद उसका सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद उसे फरार घोषित कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी ग्राम घोड़ासोत थाना चांदो क्षेत्र में देखा गया है। टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।