ऑनलाइन गेमिंग के जरिए किया धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। वाड्रफनगर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से अलवर, राजस्थान के साजिद खान से 10,650 रुपये की ठगी की थी। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर म्यूल अकाउंट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाड्रफनगर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि रोहित शर्मा ने अपने मोबाइल नंबर 7509792769 के जरिए ऑनलाइन गेमिंग के बहाने धोखाधड़ी की। उक्ताशय पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 148/2025, धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को तलब किया गया। पूछताछ में रोहित ने अपराध कबूल किया और घटना में इस्तेमाल बैंक पासबुक व मोबाइल हैंडसेट पुलिस को सौंपा। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वाड्रफनगर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।