चंद घंटों में गुमशुदा बच्ची बरामद, एसएसपी आईपीएस राजेश अग्रवाल की सतत मॉनिटरिंग में सरगुजा पुलिस का सराहनीय कार्य
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। मिशन चौक क्षेत्र से लापता हुई 11 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पूरे घटनाक्रम की स्वयं निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल द्वारा की गई।घटना के संबंध में प्रार्थी नूर मोहम्मद पिता यासिन, निवासी संजय मार्केट विश्रामपुर, वर्तमान पता तकिया रोड अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20 दिसंबर 2025 को वह मिशन चौक से खिलौने बेचते हुए कला केंद्र पहुंचा था, इसी दौरान उसकी 11 वर्षीय पुत्री मीना बाजार घूमने के दौरान कहीं बिछड़ गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 947/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, थाना मणिपुर सहित साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर बच्ची की तलाश शुरू की गई।सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस टीमों ने पूरी रात शहर के विभिन्न इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्वयं एसएसपी सरगुजा को पल-पल की जानकारी दी जाती रही।लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप 21 दिसंबर 2025 की सुबह बच्ची को नगर निगम कार्यालय के समीप सड़क किनारे सुरक्षित अवस्था में बरामद किया गया। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह बाजार में घूमते समय परिवार से बिछड़ गई थी तथा रात में ठंड से बचने के लिए चौपाटी के आसपास अलग-अलग दुकानों में बैठकर समय बिताया। बच्ची के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देकर बच्ची को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने सरगुजा पुलिस का आभार व्यक्त किया।