झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान:मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, अवैध क्लिनिकों पर छापे शुरू

झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान:मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, अवैध क्लिनिकों पर छापे शुरू
झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान:मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, अवैध क्लिनिकों पर छापे शुरू

सीएचएमओ की अपील- नजदीकी हॉस्पिटल में ही कराएं इलाज, जान जोखिम में न डालें

बलरामपुर। झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की मौत ने जिले को हिला दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा और फर्जी चिकित्सकों पर शिकंजा कसने लगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने साफ चेतावनी दी- बिना डिग्री वाले इन झोलाछापों से दूर रहें, वरना जान पर बन आएगी। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि कोई भी बीमारी हो, तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या रजिस्टर्ड डॉक्टर के पास जाएं। उक्ताशय पर जारी अधिकृत विज्ञप्ति में उल्लेख है कि सीएचएमओ डॉ. सिंह ने कहा है सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को निर्देश दिए गए हैं- अवैध क्लिनिक, लैब और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी तेज करें। जहां बिना लाइसेंस इलाज या दवाएं दी जा रही हैं, वहां सख्त कार्रवाई होगी। विभाग पहले से ही ऐसे फर्जी सेंटर्स पर नजर रख रहा है। जागरूकता अभियान भी जोरों पर है। मितानिन (आशा वर्कर) घर-घर जाकर लोगों को समझा रही हैं। स्वास्थ्य कैंप और मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए भी संदेश फैलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज जिला मुख्यालय में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, नर्सिंग होम एक्ट और राजस्व टीम ने संयुक्त छापे मारे। कई मेडिकल स्टोर, प्राइवेट क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब की जांच हुई। सीएचएमओ ने कहा- यह अभियान लगातार चलेगा, अवैध काम पकड़े गए तो सीधे कार्यवाही होगी।अब यह अभियान कितने दिनों तक चलेगा और कितने झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानदारी बंद होगी यह तो आने वाले दिनों में खुद ही हकीकत बनकर जाहिर होगी।