धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती: 10 दिनों की प्रतियोगिताएं, भव्य शोभायात्रा और गंगा आरती ने बांधा समां

धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती: 10 दिनों की प्रतियोगिताएं, भव्य शोभायात्रा और गंगा आरती ने बांधा समां
धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती: 10 दिनों की प्रतियोगिताएं, भव्य शोभायात्रा और गंगा आरती ने बांधा समां

सूरजपुर। महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती का जश्न सूरजपुर में धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रोहा भवन में 10 दिनों तक चली विविध प्रतियोगिताओं, सामाजिक अग्रभोज, पुरस्कार वितरण, भव्य शोभायात्रा और अग्रसेन चौक पर गंगा आरती ने पूरे शहर को उत्साह से भर दिया। समाज के बच्चे, युवा और महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए, जबकि समापन में वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल ने बताया कि जयंती के दौरान 70 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, रेडक्रॉस चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुनील अग्रवाल जैसे अतिथियों ने शिरकत की। मंच पर पूर्व नपं अध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोयल, अग्रोहा भवन अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष लता गोयल, सचिव सोनू अग्रवाल और नवयुवक समिति अध्यक्ष गौरीश जिंदल भी मौजूद रहे।जयंती की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, उसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 18 गोत्रों की झांकियां और अग्रसेन महाराज की सजीव झांकी ने सामाजिक एकता का संदेश दिया। शोभायात्रा अग्रोहा भवन से शुरू होकर केतका रोड, अग्रसेन चौक, मेन रोड, भैयाथान रोड और मंदिरपारा होते हुए वापस भवन पहुंची। रास्ते में बड़ी संख्या में समाजजन जुड़े, जिसकी नगर में खूब चर्चा रही। शोभायात्रा के बाद सामाजिक स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।अग्रसेन चौक पर अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ। बनारस से आए विद्वान ब्राह्मणों ने मां गंगा और अग्रसेन जी की आरती कर हजारों नगरवासियों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान गौरीश जिंदल, स्वयं गोयल, गौरव महलवाला, प्रथम गर्ग और कान्हा जिंदिया की टीम सक्रिय रही। शोभायात्रा के ईनामी कूपन का ड्रा निकाला गया, जिसे डॉ. राहुल अग्रवाल की टीम ने पुरस्कृत किया। मार्निंग वॉकर्स ग्रुप ने प्रसाद वितरण किया, जबकि अग्रसेन चौक पर श्री श्याम सखी खिचड़ी ग्रुप ने खिचड़ी और युवा साथी फाउंडेशन ने डाबर जूस बांटा।पूरे आयोजन में अग्रवाल सभा, सेवा समिति, नवयुवक समिति, महिला मंडल, महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच और संस्कृति शाखा के पदाधिकारी व सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह जश्न न सिर्फ धार्मिक उत्साह बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बना।

अग्रसेन चौक में हुई भव्य गंगा आरती 

अग्रसेन जयंती के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन चौक में अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वाधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। बनारस से आए विद्वान ब्राम्हणों ने मां गंगा एवं अग्रसेन जी की आरती से पूरे नगर को भावविभोर कर दिया। गंगा आरती के दौरान हजारांे की संख्या में नगरवासी चौक पर उपस्थित रहे। इस दौरान गौरीश जिंदल, स्वयं गोयल, गौरव महलवाला, प्रथम गर्ग, कान्हा जिंदिया सहित पूरी टीम सक्रिय रही। वहीं शोभयात्रा के ईनामी कूपन का भी ड्रा निकाला गया, जिसे डॉ. राहुल अग्रवाल व टीम के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा मार्निंग वाकर्स ग्रुप के द्वारा गंगा आरती के समय प्रसाद वितरण किया गया।