नशे को ना, जिंदगी को हां: सूरजपुर में डीआईजी-एसएसपी के नेतृत्व में साइकिल रैली

नशे को ना, जिंदगी को हां: सूरजपुर में डीआईजी-एसएसपी के नेतृत्व में साइकिल रैली
नशे को ना, जिंदगी को हां: सूरजपुर में डीआईजी-एसएसपी के नेतृत्व में साइकिल रैली

सूरजपुर, 02 अगस्त 2025। नशे की बढ़ती लत को जड़ से उखाड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सूरजपुर पुलिस ने अनूठा कदम उठाया। शनिवार को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विश्रामपुर के डीएव्ही पब्लिक स्कूल और राजकुमार स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों के साथ एक विशाल साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ बुलंद स्वर में संदेश दिया गया: "जिंदगी को हां, नशे को ना" नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान ‘नवजीवन’ के तहत आयोजित इस रैली में स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। रैली के दौरान नारे जैसे "नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो" और "नशा नहीं, नया नजरिया" गूंजते रहे, जो नगरवासियों के लिए प्रेरणादायक रहे। रैली विश्रामपुर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसने न केवल युवाओं बल्कि आम नागरिकों का भी ध्यान आकर्षित किया।सूरजपुर पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। डीआईजी-एसएसपी ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प दोहराया।

डीआईजी-एसएसपी ने दी प्रेरणा

रैली के दौरान डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने छात्रों और नागरिकों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "नशा न केवल शरीर को खोखला करता है, बल्कि यह व्यक्ति के मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक जीवन को भी तबाह कर देता है। एक व्यक्ति का नशा पूरे परिवार और समाज को अंधकार में धकेलता है।" उन्होंने युवाओं से दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ नशे से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।

उन्होंने यह भी बताया कि सूरजपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 20 मामलों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 39 लाख रुपये की नशीली दवाइयां व गांजा जब्त किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कोई नशीली वस्तुओं की तस्करी या बिक्री में लिप्त हो, तो उसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1933 या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193999) पर दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

स्कूलों की सक्रिय भागीदारी

रैली में डीएव्ही पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री एच.के. पाठक, राजकुमार स्कूल के प्राचार्य श्री संजीव सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर श्री प्रकाश राठौर और नगर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। दोनों स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने नशे के खिलाफ नारे लगाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव की अलख जगाई।

नागरिकों में उत्साह

रैली ने न केवल जागरूकता फैलाई, बल्कि युवाओं और नागरिकों में नशे के खिलाफ एकजुट होने का जोश भी भरा। स्थानीय निवासी रमेश साहू ने कहा, "ऐसे आयोजन नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में बहुत प्रभावी हैं। खासकर युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाने में पुलिस और स्कूलों की यह पहल सराहनीय है।"