नाबालिग का अपहरण कर मांगी 10 हजार की फिरौती,आरोपी सलाखों के पीछे

नाबालिग का अपहरण कर मांगी 10 हजार की फिरौती,आरोपी सलाखों के पीछे

बलरामपुर ।रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के कोगवार में 15 वर्षीय नाबालिग नीतीश यादव का अपहरण कर 10 हजार रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी दुलेसवर यादव और एक नाबालिग अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार 20 अक्टूबर को नीतीश कोगवार बाजार गया था। शाम करीब 6 बजे उसके भाई मनीष के मोबाइल पर नीतीश के फोन से कॉल आया। फोन पर दुलेसवर यादव ने धमकी दी कि नीतीश का अपहरण कर लिया गया है और 10 हजार रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी। मनीष ने अपने मामा राम भजन की मदद से दुलेसवर के मोबाइल पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए, जिसके बाद नीतीश को छोड़ दिया गया।नीतीश के पिता रामदास यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रघुनाथनगर पुलिस ने करमडीहा गांव में घेराबंदी कर दुलेसवर यादव और एक नाबालिग अपचारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 140/2025 के तहत धारा 140(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।