पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 1 घंटे में गुमशुदा नाबालिगों को ढूंढकर परिजनों को सौंपा
अम्बिकापुर।सरगुजा पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए दो गुमशुदा नाबालिग बच्चों को महज एक घंटे में खोजकर उनके परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई गांधीनगर थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में की गई।बनारस रोड स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज के पास दो अबोध नाबालिग बच्चे अकेले घूमते नजर आए। स्थानीय निवासी और संवेदनशील नागरिक आयुष पटेल ने तुरंत इसकी सूचना गांधीनगर थाना पुलिस और आसपास के लोगों को दी। बच्चों को सुरक्षित थाने लाया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।पुलिस ने बच्चों से पूछताछ और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए परिजनों की जानकारी जुटाई। महज एक घंटे में दोनों बच्चों के परिजनों का पता लगाकर उन्हें थाने बुलाया गया। अपने बच्चों को सुरक्षित देख परिजन भावुक हो उठे और सरगुजा पुलिस के साथ-साथ आयुष पटेल के प्रति आभार जताया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला आरक्षक प्रिया रानी और तेजश्वरी राजवाड़े की अहम भूमिका रही। सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।