शिक्षक से 7.75 लाख की ठगी: बिटकॉइन जैसी कमाई का सपना दिखाकर ZFT टोकन में कराया निवेश, पिता की सेवानिवृत्ति की रकम भी लुटी

Apr 13, 2025 - 12:35
 0  93
शिक्षक से 7.75 लाख की ठगी: बिटकॉइन जैसी कमाई का सपना दिखाकर ZFT टोकन में कराया निवेश, पिता की सेवानिवृत्ति की रकम भी लुटी

सूरजपुर 13 अप्रैल 2025।भटगांव क्षेत्र से क्रिप्टोकरेंसी में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर एक शिक्षक से 7 लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। शिक्षक ने अपनी बचत के साथ ही पिता की सेवानिवृत्ति पर मिली राशि भी जेडएफटी नामक टोकन में निवेश कर दी। कुछ महीनों तक झूठे मुनाफे का झांसा दिया गया, फिर दोनों ठग फरार हो गए। पीड़ित ने जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भटगांव बाजार में हुई थी मुलाकात, क्रिप्टो का झांसा देकर बनाया शिकार

इमलीपारा, भटगांव निवासी शिक्षक अनिल कुमार (39) ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में वह अपने दो साथियों के साथ भटगांव बाजार में मौजूद था, तभी उसकी मुलाकात बिहार के खगड़िया निवासी मोहम्मद जावेद अख्तर और प्रितम कुमार से हुई। दोनों ने खुद को क्रिप्टो एक्सपर्ट बताते हुए कहा कि उनके पास ZFT टोकन है, जिसकी कीमत 100 डॉलर के बराबर है और जल्द ही यह बिटकॉइन जैसी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

बिटकॉइन का उदाहरण देकर फंसाया, हर माह 12% लाभ और विदेश यात्रा का झांसा

जावेद और प्रितम ने अनिल को बताया कि उन्होंने कई लोगों से इस टोकन में निवेश कराकर हर महीने 10 से 12 प्रतिशत मुनाफा दिलाया है। उन्होंने एप और लैपटॉप पर टोकन की फर्जी ग्रोथ दिखाते हुए आईडी भी बनवाया और 3 चरणों में लाभ की स्कीम बताई।

पिता की ग्रेच्युटी भी लगा दी दांव पर, कुल 7.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए

ठगों के झांसे में आकर अनिल कुमार ने कुल 7.75 लाख रुपये निवेश कर दिए। जिसमें प्रितम कुमार के खाते में 4.35 लाख रुपये,जावेद अख्तर के खाते में 1.90 लाख रुपये,कृष्णा ऑटो, अंबिकापुर में 1.50 लाख रुपये और इन सभी ट्रांजैक्शन फोन-पे के माध्यम से किए गए।न मुनाफा मिला, न पैसा लौटा, अब फरार हैं आरोपी कुछ महीनों तक टोकन के फर्जी लाभ दिखाए गए, लेकिन फिर न कोई मुनाफा आया और न ही पूंजी वापस मिली। अब दोनों आरोपी संपर्क से बाहर हैं।

भटगांव पुलिस ने दर्ज किया मामला, 

ठगी का एहसास होने पर शिक्षक ने भटगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, बहरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाएगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0