भाजपा आईटी सेल का विस्तार: मोहन राजवाड़े बने जिला कार्यकारिणी सदस्य, बोले- संगठन की जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा
ओड़गी। भाजपा के डिजिटल मोर्चे पर नया उत्साह छाया है दरअसल जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी की सहमति से आईटी सेल के जिला संयोजक शिव कुमार राजवाड़े ने कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया। इस विस्तार में ओड़गी क्षेत्र के युवा नेता मोहन राजवाड़े को आईटी सेल का जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन की युवा ऊर्जा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।मोहन राजवाड़े ने नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा। जिला संगठन के प्रति हृदय से आभार।" उनका यह बयान युवा नेतृत्व की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो भाजपा को ग्रामीण स्तर पर डिजिटल पहुंच मजबूत करने में सहायक साबित होगा।ओड़गी जैसे दूरस्थ क्षेत्र से निकलकर मोहन का यह चयन स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहा है।