महुआ बीनने गई बुजुर्ग महिला पर दंतैल हाथी का हमला, मौके पर मौत

बलरामपुर। इंसान और वन्यजीवों के बीच संघर्ष का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सर्किल अंतर्गत रजखेता के फोकनी जंगल का है, जहां महुआ चुनने गई एक बुजुर्ग महिला पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना ग्राम स्याही, थाना बसंतपुर निवासी 58 वर्षीय यशोदा दास पति अमर दास के साथ घटी। सुबह करीब 6 बजे महुआ चुनने के लिए अपने घर से 7 किमी दूर रजखेता के फोकनी जंगल, कक्ष क्रमांक आरएफ 753 गई थीं। इसी दौरान सुबह करीब 7 बजे उनका सामना एक दंतैल हाथी से हो गया, जिसने उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, डीएफओ अशोक कुमार तिवारी व एसडीओ अनिल सिंह पैकरा के साथ मौके पर पहुंची। तत्काल मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इसके साथ ही गांव में जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी गई। डीएफओ तिवारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से गांव-गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से हाथियों से सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है। वर्तमान में वाड्रफनगर सर्किल के जंगलों में दो दंतैल हाथी अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि वन्यजीवों से जुड़ी किसी भी गतिविधि को हल्के में नहीं लेना चाहिए और सतर्कता ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है।