सुशासन तिहार 2025: पारदर्शिता और जनसेवा के लिए प्रशासन का सराहनीय कदम
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने पत्रकार वार्ता में साझा की तृतीय चरण की रूपरेखा, जनसहभागिता पर दिया जोर
सूरजपुर। सुशासन की स्थापना कोई एकदिवसीय प्रयास नहीं, बल्कि निरंतर समर्पण और जन सहभागिता का परिणाम है। इसी भावना को साकार करने हेतु सूरजपुर जिला प्रशासन सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत व्यापक स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन करने जा रहा है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने तृतीय चरण (05 मई से 31 मई) की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया से सुशासन अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 83,465 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका विभागीय निराकरण द्वितीय चरण में किया गया।
तृतीय चरण के समाधान शिविरों में आवेदकों को उनके प्रकरणों की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। प्रत्येक शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर समाधान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे।
शिविरों का दायरा व्यापक, ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में होगा आयोजन
कलेक्टर ने बताया कि इस चरण में जिले की 08 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं नगरीय निकायों में 27 तथा जनपद पंचायतों में कुल 34 शिविर, इस तरह 61 समाधान शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि—
“सुशासन तिहार का उद्देश्य केवल सेवा प्रदान करना नहीं, बल्कि जनविश्वास और पारदर्शिता की स्थापना करना है। मीडिया की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
बहरहाल इस पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे।