सूरजपुर ने रचा इतिहास: स्वास्थ्य सेवा में प्रदेश में बना सिरमौर, टीबी नियंत्रण और गुणवत्ता दोनों में हासिल की डबल जीत

सूरजपुर ने रचा इतिहास: स्वास्थ्य सेवा में प्रदेश में बना सिरमौर, टीबी नियंत्रण और गुणवत्ता दोनों में हासिल की डबल जीत

राजधानी रायपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह में जिले की स्वास्थ्य टीम को दो श्रेणियों में मिला उच्च सम्मान, मंत्री ने कहा - सूरजपुर बना अन्य जिलों के लिए मिसाल

रायपुर/सूरजपुर 30 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो और टीम में समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सूरजपुर को ‘निश्चय निरामय’ 100 दिवसीय क्षय (टीबी) जांच एवं उपचार अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यही नहीं, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) में भी जिले ने उत्कृष्ट रैंक हासिल कर प्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला बनने का गौरव प्राप्त किया।

मंत्री ने मंच से की खुले दिल से तारीफ

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा – “सूरजपुर की स्वास्थ्य टीम ने जो समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा है। यह पुरस्कार केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि सेवा की जीत है।”

टीमवर्क और नेतृत्व का मिला फल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.डी. पैंकरा, सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल सहित जिले की स्वास्थ्य टीम को यह सम्मान उनके लगातार प्रयासों और बेहतर समन्वय के लिए दिया गया। जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर चलाए गए अभियान के अंतर्गत न केवल समयबद्ध जांच और उपचार किया गया, बल्कि आमजन में जागरूकता भी व्यापक स्तर पर फैलाई गई।

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में निखरी स्वास्थ्य सेवाएं

जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन के रणनीतिक मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में गुणवत्ता मानकों को लागू किया। अस्पतालों में साफ-सफाई, मरीजों को समय पर सेवाएं और रिकॉर्ड की पारदर्शिता जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

हर गांव, हर व्यक्ति तक पहुंचे सेवा - यही है संकल्प

सम्मान समारोह में डॉ. पैंकरा ने कहा – “हमारी कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ शहरों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव-गांव, हर व्यक्ति तक पहुँचे। इस दिशा में यह पुरस्कार हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।”

उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

सम्मान समारोह राजधानी रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जहां जिले से डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट शुभम श्रीवास्तव, हॉस्पिटल कंसल्टेंट निलेश गुप्ता, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से संजीत सिंह और उमेश गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह में पूरे प्रदेश से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य अधिकारी जुटे थे।

जिला सूरजपुर की उपलब्धियां एक नजर में:

100 दिवसीय टीबी जांच अभियान में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

NQAS गुणवत्ता मूल्यांकन में उच्चतम रेटिंग

जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार

समयबद्ध जांच, उपचार और जागरूकता कार्यक्रमों का सफल संचालन

अब लक्ष्य – हेल्थ फॉर ऑल

सूरजपुर जिले की यह उपलब्धि न केवल वर्तमान प्रयासों का परिणाम है, बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत आधार है। जिला स्वास्थ्य विभाग का अगला लक्ष्य है – “हर घर तक स्वास्थ्य सेवा”। यह सम्मान एक पड़ाव जरूर है, लेकिन सफर अभी जारी है।