सूरजपुर पुलिस की कड़ी चेतावनी: मालवाहक वाहनों में सवारी ढोई तो खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

सूरजपुर पुलिस की कड़ी चेतावनी: मालवाहक वाहनों में सवारी ढोई तो खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
सूरजपुर पुलिस की कड़ी चेतावनी: मालवाहक वाहनों में सवारी ढोई तो खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

सूरजपुर, 05 मई 2025 ।सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सूरजपुर पुलिस ने मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश पर जिले में अभूतपूर्व अभियान शुरू हो चुका है। रविवार, 04 मई 2025 को सभी थाना-चौकी प्रभारियों ने पिकअप सहित अन्य मालवाहक वाहनों के मालिकों व चालकों की बैठक बुलाकर दो टूक चेतावनी दी: “मालवाहक वाहनों में सवारी ढोना अब जिंदगी और कानून दोनों के लिए खतरा है। अगर पकड़े गए या हादसा हुआ, तो कठोर कार्रवाई तय है।”

हादसों पर लगाम, जान बचाने की मुहिम  

पुलिस अधिकारियों ने बैठक में साफ कहा कि सड़क दुर्घटनाएं देश में मौत के सबसे बड़े कारणों में शुमार हैं। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने की लापरवाही ने अनगिनत जिंदगियां छीन ली हैं। “मालवाहक वाहन सिर्फ माल ढोने के लिए हैं, इन्हें यात्री वाहन बनाना मौत को दावत देना है,” अधिकारियों ने चेताया। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसी लापरवाही को जानबूझकर की गई गंभीर गलती माना जाएगा। इतना ही नहीं, हादसे की स्थिति में बीमा कंपनियां भी मुआवजा देने से इनकार कर सकती हैं। 

नियम तोड़ा तो होगी बड़ी मुसीबत  

डीआईजी व एसएसपी आईपीएस श्री ठाकुर ने जोर देकर कहा कि इस अभियान का मकसद यातायात नियमों का पालन और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, सुरक्षित ड्राइविंग और नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों को चेतावनी दी गई कि नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना, वाहन जब्ती और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 

पुलिस की चौकसी, जागरूकता का दौर  

सूरजपुर पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्ती, जागरूकता अभियान और अन्य विभागों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को मजबूत करने में जुटी है। जिले भर में मालवाहक वाहनों की गहन जांच और चालकों को जागरूक करने का सिलसिला तेज हो गया है। पुलिस का कहना है, “सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। एक गलती कई जिंदगियां छीन सकती है। इसके साथ ही बैठक में आखिरी चेतावनी देते हुए सूरजपुर पुलिस की नजर अब हर मालवाहक वाहन पर है। सवारी ढोने की जुर्रत की, तो कानून का डंडा जोर से बरसेगा। नियम पालन करें, जिंदगी बचाएं!