सोनपुर दुकान पर चोरों का धावा: ऑर्केस्ट्रा देखने गए युवक ने की सेंध, 65 हजार उड़ाए... पुलिस ने 2 को दबोचा, तीसरा फरार

सोनपुर दुकान पर चोरों का धावा: ऑर्केस्ट्रा देखने गए युवक ने की सेंध, 65 हजार उड़ाए... पुलिस ने 2 को दबोचा, तीसरा फरार

सूरजपुर। रात के सन्नाटे में चोरों ने सोनपुर की किराना दुकान पर धावा बोल दिया। मोहम्मद हदीश अंसारी की दुकान से 65 हजार रुपये की नगदी उड़ाने वाले दो आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं। चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर राहुल सोनवानी और दीपक कुर्रे को दबोच लिया। तीसरा साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज हो गई है।घटना 5-6 सितंबर की दरम्यानी रात की है। राहुल ने पूछताछ में कबूल किया कि पास के गांव में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने गया था। वहां दीपक और एक अन्य साथी से मिला। तीनों ने साजिश रची और मोटरसाइकिल से शिवप्रसादनगर होते हुए पैदल सोनपुर पहुंचे। लोहे की रॉड से रोशनदान की ईंटें तोड़कर राहुल और साथी अंदर घुसे, जबकि दीपक बाहर पहरा देता रहा। गल्ले से नगदी लूटकर भागे और बाद में मोबाइल खरीदने व खाने-पीने में उड़ा दिया। आपकों बताते चलें कि हदीश की शिकायत पर धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ। डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर और एसएसपी के सख्त निर्देश पर पुलिस ने आदतन चोरों पर नजर रखी। मुखबिर की टिप से संदिग्धों को घेरा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के पैसों से खरीदे दो मोबाइल जब्त कर लिए गए।  

टीम ने दिखाया दम  

अतिरिक्त एसपी संतोष महतो और सीएसपी एसएस पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की अगुवाई में टीम ने कमर कस ली। प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक नीलेश जायसवाल, रामकुमार सिंह, राकेश सिंह, आदित्य यादव, दिलीप साहू, अशोक केंवट, देवदत्त दुबे, भुनेश्वर सिंह, प्रेम सिंह और महिला आरक्षक पूनम सिंह ने घटनास्थल पर सुराग जुटाए। फरार आरोपी को जल्द दबोचने का भरोसा जताया गया है।