100 पाव अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर धराया, प्रेमनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सूरजपुर। जिले में चल रहे सभी तरह की अवैध नशें की सामाग्रियों का खरीदी बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिशा में सूरजपुर पुलिस ने एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई की है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में छापेमारी कर 100 पाव गोवा विस्की शराब (कीमत 12 हजार रुपये) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।मुखबीर की सूचना पर 12-13 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि को पुलिस ने गौरीपुर क्षेत्र में घेराबंदी की। मौके पर संजय सारथी (30 वर्ष), निवासी हनुमानगढ़, थाना रामानुजनगर को 100 पाव शराब और दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया। शराब परिवहन में इस्तेमाल वाहनों को भी जब्त किया गया। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेंद्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह और बाबूलाल पोर्ते की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।