173 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केंद्र के लिए सरपंच-VLE के बीच MoU, गांवों में घर बैठे मिलेंगी बैंकिंग से प्रमाण-पत्र तक सुविधाएं
सूरजपुर।रजत जयंती महोत्सव 2025 के तहत जिले में डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव पहुंचाने का बड़ा कदम उठाया गया। यहां जिला पंचायत सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में 173 ग्राम पंचायतों के सरपंच और विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) के बीच MoU पर हस्ताक्षर हुए। अब ग्रामीणों को बैंक जाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी, आधार और बायोमेट्रिक से सीधे ग्राम पंचायत से पैसे निकाल सकेंगे। इस दरम्यान प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सरपंचों से अपील की कि वे अपने गांवों में CSC सेवाओं का जोरदार प्रचार करें। इससे लोग जागरूक होंगे और सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे।
घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं: MoU के बाद CSC के जरिए ग्रामीणों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय-निवास-जाति प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं जैसे काम गांव में ही निपट सकेंगे। वित्तीय सेवाओं में नगद निकासी, फंड ट्रांसफर, बीमा, पेंशन, पैन कार्ड बनवाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल पेमेंट, ट्रेन-बस टिकट बुकिंग और ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं भी ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू होंगी।
अब तक का रिकॉर्ड: जिले में चार चरणों में कुल 366 ग्राम पंचायतों में MoU पूरे हो चुके हैं। VLE के माध्यम से अब तक 34.59 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है, जो डिजिटल सशक्तिकरण की सफलता की कहानी बयां करता है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत CEO विजेंद्र सिंह पाटले, उप संचालक विक्रम बहादुर, जिला समन्वयक शशि सिन्हा, CSC मैनेजर एनडी तिवारी समेत ब्लॉक अधिकारी मौजूद रहे। यह कदम ग्रामीण भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा