50 बोरी चोरी का कोयला और 13 मोटरसायकल ज़ब्त, थाना सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सूरजपुर 17 अप्रैल 2025। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के दिए गए सख्त निर्देशों के पालन में सूरजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दिनांक 16.04.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गायत्री खदान से कोयला चोरी कर मोटरसायकलों के माध्यम से परिवहन का प्रयास किया जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां लावारिस हालत में 13 मोटरसायकलें और 50 बोरी कोयला ज़मीन पर पाए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोयला और मोटरसायकलों को ज़ब्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की। पुलिस अब जब्त मोटरसायकलों के वाहन मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की तैयारी कर रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
बड़े कोयला तस्करों और ईंट भट्ठों पर कार्यवाही की प्रतीक्षा
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों इसी मुद्दे पर विस्तृत समाचार प्रकाशित कर जिला प्रशासन और पुलिस का ध्यानाकर्षण कराया गया था। इसमें बताया गया था कि खदानों से ग्रामीणों के माध्यम से कोयला चोरी कर बड़े तस्करों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर संग्रहीत कर बेचा जाता है। इसके अलावा खदानों के आसपास संचालित वैध-अवैध ईंट भट्ठों में भी चोरी का कोयला खरीदा जाता है और उसका उपयोग किया जाता है।इन सबके बावजूद इन बड़े नेटवर्क पर कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं हो पाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन और पुलिस इन पर क्या ठोस कदम उठाते हैं। फिलहाल सूरजपुर पुलिस की इस कार्यवाही को सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।