554 अतिशेष शिक्षकों को मिली नई राह, युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग से खत्म हुई अनिश्चितता

554 अतिशेष शिक्षकों को मिली नई राह, युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग से खत्म हुई अनिश्चितता
554 अतिशेष शिक्षकों को मिली नई राह, युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग से खत्म हुई अनिश्चितता

सूरजपुर, 4 जून 2025।शिक्षा व्यवस्था में लंबे समय से व्याप्त असंतुलन को दुरुस्त करने की दिशा में सूरजपुर प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। अतिशेष शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग अब सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुकी है। 554 शिक्षकों को नई पोस्टिंग मिलने के साथ ही अब न सिर्फ शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, बल्कि कई स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की राह भी आसान हुई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत 1 से 3 जून तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिश्रामपुर में आयोजित इस काउंसलिंग में सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षक और व्याख्याता वर्ग के अतिशेष शिक्षकों ने भाग लिया। प्रक्रिया की खास बात रही—इसमें पूर्ण पारदर्शिता, स्पष्ट दिशा और प्रशासनिक सशक्तता का संयोजन देखने को मिला।प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने स्वयं शिक्षकों को पदस्थापना आदेश पत्र सौंपे और उन्हें नई ज़िम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी तरफ सभी नियुक्तियां शालाओं की ज़रूरत और शिक्षकों की पात्रता के अनुरूप की गईं, जिससे शिक्षा व्यवस्था में समरसता और गुणवत्ता का नया संतुलन बनेगा। इस ऐतिहासिक काउंसलिंग में प्रशासन, शिक्षा विभाग और शिक्षकों का सामूहिक सहयोग अनुकरणीय रहा।