9 दिनों की भक्ति से सराबोर दुर्गा पूजा: आज कन्या भोज-भंडारा, कल विशाल रावण दहन की धूम
सूरजपुर।पर्री गांव में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ 9 दिनों तक चली दुर्गा पूजा की भक्ति ने पूरे इलाके को आस्था से ओतप्रोत कर दिया। सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस पावन आयोजन का समापन आज कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ हो रहा है, जबकि कल स्कूल ग्राउंड और देवालय प्रांगण परिसर में भव्य रावण दहन का कार्यक्रम होगा।समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच संत सिंह ने बताया कि पूजा का मुख्य उद्देश्य गांववासियों के बीच एकता और समृद्धि को बढ़ावा देना है। ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास और सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य विकास मिश्रा जी ने पूरे भक्ति भाव से माता की आराधना कराई, जिससे पूरा वातावरण देवी मंत्रों से गूंज उठा।संत सिंह ने कहा, "माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि गांव की सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करता है।" आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, और कल का रावण दहन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बनेगा।