करंजवार जंगल में दुर्घटना: अनियंत्रित दुर्गा बस नाली में फंसी, ट्रैक्टर से निकालने की कोशिश
सूरजपुर/प्रतापपुर, 17 जून 2025 ब्रेकिंग।प्रतापपुर विकासखंड के करंजवार जंगल में घरहरी पुल के समीप एक बड़ा हादसा टल गया, जब शादी समारोह से खाली लौट रही दुर्गा बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पाइपलाइन वाली नाली में जा घुसी। बस का अगला चक्का पूरी तरह नाली में धंस गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और वाहन मालिक ने ट्रैक्टर की मदद से बस को निकालने का प्रयास शुरू किया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।बरसात के शुरुआती मौसम में हल्की बारिश के कारण जमीन नम और फिसलन भरी हो गई है, जिससे सड़क किनारे गड्ढों में वाहनों के फंसने का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार, बस घरहरी नाला के पास अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे बने गड्ढे में फंस गई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, और आने-जाने वाले राहगीर भी अपनी गाड़ियां रोककर घटना को देखने लगे, जिससे सड़क पर लंबी लाइन लग गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में सड़क किनारे की नालियां और गड्ढे वाहनों के लिए खतरा बन रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सड़क की मरम्मत और नालियों की उचित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, बस को निकालने का कार्य जारी है, और मौके पर स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गई है।