कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने का मास्टर प्लान, डीआईजी/एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने का मास्टर प्लान, डीआईजी/एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

सूरजपुर।कानून-व्यवस्था को अटूट और सुदृढ़ बनाने के लिए सूरजपुर के डीआईजी/एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम करने का मंत्र दिया। बैठक में उन्होंने अपराध रोकथाम, लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और बेहतर पुलिसिंग के लिए ठोस कार्ययोजना पेश की। इसके साथ ही डीआईजी/एसएसपी ने स्पष्ट किया कि बेसिक पुलिसिंग, बीट प्रणाली और साप्ताहिक डायरी की निगरानी के जरिए पुलिस की कार्यप्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। जनता के बीच विश्वास और पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित करना इस कार्ययोजना का मुख्य लक्ष्य है।

ग्राम पंचायतों में पुलिस की जानकारी होगी प्रदर्शित 

डीआईजी/एसएसपी ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में थाना-चौकी प्रभारी और बीट प्रभारियों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएं। इससे आम जनता तक पुलिस की पहुंच आसान होगी और सूचना संकलन में तेजी आएगी। 

अपराधियों और नशा तस्करों पर सख्ती

अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के निर्देश देते हुए डीआईजी ने कहा कि नागरिकों को अपराधी गतिविधियों और अवैध प्रवासियों की सूचना देने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए मोबाइल नंबर 9479193999 और टोल-फ्री नंबर 1800-233-1905 पर जानकारी साझा करने की अपील की गई। उन्होंने महिला अपराधों पर तुरंत कार्रवाई, संवेदनशील स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनाती और लगातार गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। 

लंबित मामलों पर नाराजगी, डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा

लंबित प्रकरणों के निपटारे में देरी पर नाराजगी जताते हुए डीआईजी ने 60 से 90 दिनों में मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, साइबर पोर्टल और एनसीआरबी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के उपयोग पर बल दिया। साथ ही, नारकोटिक्स मामलों में इंट-टू-इंट कार्रवाई और गुंडा-बदमाशों की सतत निगरानी के लिए थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी। 

महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस

महिला अपराधों के प्रकरणों में 60 दिनों के भीतर निपटारा न होने पर संबंधित विवेचक को सजा का प्रावधान करने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा, जनता के साथ मधुर व्यवहार और बेहतर पुलिसिंग के जरिए पुलिस की छवि को और सकारात्मक बनाने पर जोर दिया गया। 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी शामिल रहे।