चोरी के आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने दबोचा, नकदी व किराना सामान बरामद

चोरी के आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने दबोचा, नकदी व किराना सामान बरामद

अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 3,620 रुपये नकद और चोरी का किराना सामान बरामद किया गया। पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, फुंदुलडिहारी निवासी कमलेश कुमार वर्मा ने 25 जून 2025 को गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी तिरुपति स्टोर्स किराना दुकान में 23 जून को अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर 90,000 रुपये नकद और किराना सामान चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक चोरी करते दिखाई दिया। इस पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 367/25, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर सोनी मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय शिवांग चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में शिवांग ने चोरी की वारदात कबूल की। उसके कब्जे से 3,620 रुपये नकद और चोरी का किराना सामान बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, बंधु राम सारथी, आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह और संजय कुजूर की सक्रिय भूमिका रही।बहरहाल गांधीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से चोरों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चोरी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती बरतने की बात कही है।