जमीन हड़पने के लिए पति-पत्नी ने की मारपीट, जातिगत गालियों के साथ दी जान की धमकी, दोनों गिरफ्तार

जमीन हड़पने के लिए पति-पत्नी ने की मारपीट, जातिगत गालियों के साथ दी जान की धमकी, दोनों गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के विशालपुर गांव में जमीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मंगरू चौधरी और उनकी पत्नी गीता चौधरी ने मोती लाल पण्डो की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, दबंग दंपती ने मोती लाल की पण्डो जाति को निशाना बनाते हुए भद्दी गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और बेरहमी से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।मोती लाल की शिकायत पर रामचंद्रपुर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और अपराध क्रमांक 25/2025 दर्ज किया। धारा 296, 115(2), 351(3) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(द)(ध)(छ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। गहन जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आज, 21 अगस्त 2025 को दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।