नेटबॉल सितारों ने फहराया परचम: आयुष्मान, शबनम और माही छत्तीसगढ़ टीम में चयनित

नेटबॉल सितारों ने फहराया परचम: आयुष्मान, शबनम और माही छत्तीसगढ़ टीम में चयनित

अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2025। सरगुजा जिले के तीन होनहार नेटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका हासिल किया है। 26 से 28 जुलाई तक गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली 14वीं सेंट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ राज्य टीम में सरगुजा के आयुष्मान यादव, शबनम नाज और माही मंसूरी का चयन हुआ है। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मेहनत और लगन से छोटे शहरों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। आपकों बताते चलें कि गाजियाबाद में होने वाली इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। सरगुजा के ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला नेटबॉल संघ ने उम्मीद जताई है कि ये खिलाड़ी न केवल बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, बल्कि मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाएंगे। इसके साथ ही सरगुजा नेटबॉल संघ के इस प्रयास ने जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। गांधी स्टेडियम में नियमित अभ्यास और कोचों के मार्गदर्शन ने साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे हो सकते हैं। इस चयन ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि पूरे जिले में खेल के प्रति उत्साह को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

नेटबॉल संघ के सितारे: नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखारा है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में आयुष्मान यादव और बालिका वर्ग में शबनम नाज व माही मंसूरी ने कठिन मेहनत और नियमित अभ्यास के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। खास बात यह है कि दोनों बालिकाएं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर की छात्राएं हैं। ये खिलाड़ी रोजाना गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में घंटों पसीना बहाकर अभ्यास करते हैं, जिसका नतीजा आज राष्ट्रीय स्तर पर चयन के रूप में सामने आया है।

जिले का नाम रोशन: सरगुजा के खिलाड़ी लगातार जिला और राज्य का नाम ऊंचा कर रहे हैं। नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है। आयुष्मान, शबनम और माही ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से बड़े सपने साकार हो सकते हैं।” 

बधाई और शुभकामनाएं: इस उपलब्धि पर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा और जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने तीनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है। संघ के सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी. सिंह, निशांत सिंह गोल्डी और खुशबू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।