पत्नी के मायके जाने से टूटा दिल, पति ने गला काटकर की सुसाईड कोशिश,हालत गंभीर
अम्बिकापुर। शहर से चंद फासले पर स्थित ग्राम बधियाचुआं का एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। महामाया पहाड़ के निकट बसे ग्राम बधियाचुआं के 28 वर्षीय पप्पू लाल ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से आहत होकर 27 जुलाई की रात धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। देर तक दर्द और तड़प के बीच छटपटाते पप्पू को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी जिंदगी अब डॉक्टरों के भरोसे टिकी है। उक्ताशय पर अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पप्पू की शादी को छह साल हो चुके हैं। अपने परिवार के साथ रहने वाले पप्पू और उनकी पत्नी के बीच आए दिन छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। दो दिन पहले एक झगड़े ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। नाराज पत्नी अपना मायके छोड़कर चली गई। पप्पू ने कई बार उसे फोन कर वापस आने की गुहार लगाई, लेकिन पत्नी के साफ इनकार ने संभवतः उसे मानसिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया। इस सदमे को न सह पाने के कारण पप्पू ने रात के सन्नाटे में यह खौफनाक कदम उठाया होगा। घटना की रात पप्पू की चीखें सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ पप्पू को देखकर सभी सन्न रह गए। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन गहरे जख्म और भारी रक्तस्राव ने स्थिति को जटिल बना दिया है।कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने न केवल बधियाचुआं गांव, बल्कि पूरे अम्बिकापुर में सनसनी फैला दी है। लोग इस दुखद घटना पर चर्चा कर रहे हैं और पारिवारिक रिश्तों में संवाद और समझ की कमी पर सवाल उठा रहे हैं।