पशु तस्करी के सरगना को पुलिस ने भेजा जेल की सलाखों के पीछे

पशु तस्करी के सरगना को पुलिस ने भेजा जेल की सलाखों के पीछे

बलरामपुर। पशु तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त फरार सरगना टीबल उर्फ सद्दाम हुसैन को कोरंधा पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। जशपुर जिले के ग्राम खम्हली निवासी 30 वर्षीय इस शातिर अपराधी को 28 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 9 अगस्त 2025 की है, जब शाम 5 बजे टीबल और उसका साथी दो बछड़ों और एक बछिया को डंडों से पीटते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सतर्क नजरों ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पशुओं को छोड़कर आरोपी रफूचक्कर हो गए। कोरंधा थाने में अपराध क्रमांक 29/2025 दर्ज हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी और लगातार दबाव के बाद मुख्य आरोपी टीबल उर्फ सद्दाम हुसैन, पिता मो. रफीक अंसारी, को आखिरकार हिरासत में लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

ग्रामीणों की जागरूकता बनी तस्करों पर नकेल  

ग्रामीणों की सतर्कता ने इस काले कारोबार का पर्दाफाश करने में बड़ी भूमिका निभाई। कोरंधा पुलिस ने ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जनता का सहयोग अमूल्य है।